Lok Sabha Elections 2024: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आज है आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

MP News: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। ऐसे में अगर आपका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं है तो आज ही अपना नाम जुड़वाएं। राजधानी भोपाल के लोगों के लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन है।

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 मई को मतदान होगा। भोपाल की लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। भोपाल की लोकसभा सीट के कैंडिडेट अपना नामांकन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच कर सकेंगे। ऐसे में अगर अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आज ही नाम जुड़वाएं। क्योंकि आज वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन है।

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आज है लास्ट डेट

बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट के साथ मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और राजगढ़ में वोट तीसरे चरण में पड़ेगा। इन लोकसभा सीटों के कैंडिडेट अपना नामांकन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच भर सकेंगे। ऐसे में इससे ठीक 10 दिन पहले तक यानि की आज वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। जिन लोगों का भी नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है वो तुरंत अपना नाम जोड़ लें।

कैसे करें अप्लाई

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए Voter Helpline Application And Voters सर्विस पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। फिर पोर्टल खुलने के बाद फॅार्म भरना होगा। अगर आपको वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो फॅार्म- 6 भरना होगा। वहीं अगर आपको पता बदलवाना है तो इसके लिए फॅार्म- 8 भरना होगा। इसके अलावा अगर आप कोई सुधार करना चाहते हैं अपने स्थानीय बीएलओ से संपर्क करके उसमें सुधार करवा लें।

दर्ज कर सकते है शिकायत

अगर आपको वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर कोई दिक्कत आ रही है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। शिकायत करने के लिए आपको 1950 नंबर पर कॅाल करना होगा। यहां पर आप अपनी समस्या बताकर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा आप चाहें तो जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News