भोपाल।
देश के साथ साथ प्रदेश की 29 सीटों पर काउंटिंग जारी है। एमपी में बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के प्रत्याशी लगातार हजारों -लाखों वोटों से आगे चल रहे है।कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है। लगातार मिल रही बढ़त के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। जगह जगह मिठाईयां बांटी जा रही है, ढोल बजाए जा रहे है, खास बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह खुद कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहे हैं।साध्वी ने भी जनता के प्रति आभार प्रकट किया है,आतिशबाजी की जा रही है, इस मौके पर सभी बड़े नेता मौजूद हैं, मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं, पूरे परिणाम आने से पहले ही बीजेपी कार्यालय में जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा है। वही इसके उलट कांग्रेस कार्यालय में शांति छाई हुई है और चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकी कांग्रेस में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, बावजूद इसके नेता-कार्यकर्ता नदारद नजर आ रहे है। कुर्सियां खाली पड़ी हुई है।हालांकि बावजूद इसके कांग्रेस को अंतिम परिणाम का इन्तजार है।
कांग्रेस जिस एक सीट पर आगे चल रही है वो मुख्यमंत्री कमलनाथ की परंपरागत सीट छिंदवाड़ा है। इस सीट से उनके बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में है। वो फिलहाल 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा के नत्थन शाह चुनावी मैदान में है। अब तक हुई वोटों की गिनती में नकुल नाथ को 383210 वोट मिले हैं जबकि नाथन शाह को तीन लाख 48 हजार 79 मत प्राप्त हुए हैं।
वही गुना, जबलपुर, खरगोन, भोपाल, इंदौर, विदिशा, समेत एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी हजारों में आगे चल रही है वही दमोह से प्रहलाद पटेल, टीकमगढ से वीरेन्द्र खटीक, रतलाम से जीएस डामौर मंदसौर से सुधीर गुप्ता, देवास से महेंद्र सोलंकी, खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान और खजुराहों से बीडी शर्मा करीब एक लाख वोटों से आगे चल रहे है।मुकाबला रोचक हो चला है। बीजेपी लगातार लीड बनाते हुए आगे बढ़ रही है।
एनडीए पहुंची 300 के पार, एमपी में क्लीन स्वीप की ओर
लगातार मिल रही बढ़त के बाद एनडीए जहां 341 सीटों पर आगे है वहीं यूपीए 90 और महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में एनडीए क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है।रुझान बता रहे हैं कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। भाजपा को पिछली बार 282 सीटें मिली थीं। वही इस बार एग्जिट पोल्स के अनुमान भी काफी हद तक सही बता रहे। 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान जाहिर किए गए थे। इस बीच, प्रधानमंत्री नंरेद्र मोदी ने गुरुवार शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है।इधर प्रियंका पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंची है।