लोकायुक्त का शिकंजा, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट मैनेजर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने खादी ग्राम उद्योग के मुख्यालय पर छापामार कार्रवाई करते हुए डिप्टी डायरेक्ट और सहायक प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। खबर है कि दोनों अधिकारियों ने विभाग के कर्मचारी को बहाल करने के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के बाद से ही मुख्यालय में हडकंप मचा हुआ है। फिलहाल अधिकारियों की कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार, खादी ग्रामोद्योग भवन में सालिगराम कोहली तैनात थे। कोहली शहडोल जिले में तैनात थे। तीन साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। प्रकरण होशंगाबाद अदालत में चला था, जिसमें वे बरी हो गए थे। अदालत से बरी होने के बाद कोहली ने नौकरी पर बहाली के लिए आवेदन लगाया था। लेकिन, उन्हें बहाल नहीं किया जा रहा था। इसी दौरान मैदामिल स्थित मुख्यालय के बाबू भौमजी उर्फ शिवजी कटुके ने बहाली के लिए 40 हजार रुपए मांगे। यह मांग डिप्टी डायरेक्टर शेषराव पंवार की तरफ से मांगे जाने की जानकारी उसने दी। इस बात की शिकायत कोहली ने लोकायुक्त भोपाल पुलिस से की।

लोकायुक्त ने आज मंगलवार को योजना बनाकर खादी ग्राम उद्योग के डिप्टी डायरेक्टर एसआर पंवार और सहायक प्रबंधक बीएस कटुके को दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने दोनों अधिकारियों के बीच हुई बातचीत को भी रिकार्ड कर लिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News