महाकुंभ स्पेशल ट्रेन-पश्चिम मध्य रेल्वे की सौगात, श्रद्धालुओं के लिए चलेगी स्पेशल गाड़ी

पश्चिम मध्य रेल से ओरिजिनेट होने वाली कुल 08 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का संचालन से कुल मिलाकर 334 फेरों की सेवाएँ महाकुम्भ मेले के लिए दी जा रही हैं I

Published on -

MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN NEWS : रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से ओरिजिनेट होने वाली कुल 08 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का संचालन से कुल मिलाकर 334 फेरों की सेवाएँ महाकुम्भ मेले के लिए दी जा रही हैं I पश्चिम मध्य रेल से संचालित होने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1. रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (12 सेवाएं)

गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी। (06 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं)
ठहराव :- मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर एवं चुनार।

2. सोगरिया-बनारस-सोगरिया स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएँ)

गाड़ी संख्या 09801 / 09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य 07-07 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी से सोगरिया से 17 जनवरी से 21 फरवरी के दरम्यान सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार सोगरिया स्टेशन से तथा 18 जनवरी से 22 फरवरी के दरम्यान सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बनारस स्टेशन से चलेगी।
इस स्पेशल गाड़ी में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएलआर एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच है।
ठहराव:- अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार।

3. रीवा-मानिकपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएँ)

गाड़ी संख्या 08248 रीवा-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:15 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08247 मानिकपुर-रीवा अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) मानिकपुर स्टेशन से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 14:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)
ठहराव:- तुर्की रोड, बगहाई रोड, हिनौउता रामबन, कैमा, जैतवार एवं मझगवां

4. बाँदा-कटनी के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (44 सेवाएँ)

गाड़ी संख्या 01813 बाँदा-कटनी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक (05 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक (09 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक (04 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक (04 ट्रिप) बाँदा स्टेशन से रात्रि 19:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रातः 05:15 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 22 ट्रिप) I इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01814 कटनी-बाँदा अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक (05 ट्रिप)), 29 जनवरी 2025 से 06 फरवरी 2025 तक (09 ट्रिप), 12 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक (04 ट्रिप) एवं 26 फरवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक (04 ट्रिप) कटनी स्टेशन से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 14:50 बजे बाँदा स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 22 ट्रिप)

ठहराव:- डिंगवाह, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, सतना एवं मैहर I

5. कटनी – मानिकपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएँ)

गाड़ी संख्या 09015 कटनी-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) कटनी स्टेशन से प्रातः 05:40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12:15 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप) इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 मानिकपुर-कटनी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) मानिकपुर स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 20:50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 16 ट्रिप)
ठहराव:- पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुण्डी, बारामाफी एवं बांसापहाड़

6. बीना-प्रयागराज के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन (42 सेवाएँ)

गाड़ी संख्या 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन 13 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक, 28 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक, 11 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक, और 25 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बीना स्टेशन से यह गाड़ी 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02:50 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01818 प्रयागराज छिवकी-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 14 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक, 29 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक, 12 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक, और 26 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक संचालित होगी। प्रयागराज छिवकी से यह गाड़ी 3:45 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए बीना स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंचेगी।

7. बीना – कटनी के मध्य मेला स्पेशल मेमू ट्रेन

गाड़ी संख्या 06603 बीना- कटनी मुडवारा महाकुंभ मेला मेमू अनारक्षित विशेष ट्रेन 14 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बीना स्टेशन से यह गाड़ी 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए उसी दिन कटनी मुडवारा स्टेशन पर शाम 20:10 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष मेमू ट्रेन कटनी मुडवारा स्टेशन से 14 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। कटनी मुडवारा से यह गाड़ी रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए बीना स्टेशन पर अगले दिन सुबह 04.15 बजे पहुंचेगी।
ठहराव :- बीना, बीना मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआ खेड़ा, इसरवारा, नरयावली, सागर, मकरोनिया, लिधौरा खुर्द, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, सगोनी, सलैया, बखलेटा, रीठी, हरदुआ, स्टेशनों पर रुकेगी।

8. इटारसी-प्रयागराज छिवकी के मध्य संचालित ट्रेन को चुनार स्टेशन तक बढ़ाया

गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 10 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (06 ट्रिप), 17 एवं 18 जनवरी 2025 (02 ट्रिप), 24 एवं 25 जनवरी 2025 (02 ट्रिप), 27 जनवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (09 ट्रिप), 07 एवं 08 फरवरी 2025 (02 ट्रिप), 10 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक (06 ट्रिप), 21 एवं 22 फरवरी 2025 (02 ट्रिप) एवं 24 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (04 ट्रिप) इटारसी स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह प्रयागराज छिवकी 09:55 बजे पहुँचकर, 10:15 बजे प्रस्थान कर, मेजा रोड 11:10 बजे, माण्डा रोड 11:30 बजे, विन्ध्याचल 11:58 बजे, मिर्ज़ापुर 12:13 बजे पहुँचकर, दोपहर 13:30 बजे चुनार स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 33 ट्रिप)

वापसी का शेड्यूल

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 11 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक (06 ट्रिप), 18 एवं 19 जनवरी 2025 (02 ट्रिप), 25 एवं 26 जनवरी 2025 (02 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक (09 ट्रिप), 08 एवं 09 फरवरी 2025 (02 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक (06 ट्रिप), 22 एवं 23 फरवरी 2025 (02 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक (04 ट्रिप) चुनार स्टेशन से सायं 16:30 बजे प्रस्थान कर मिर्ज़ापुर 16:55 बजे, विंध्याचल 17:13 बजे, माण्डा रोड रोड 17:45 बजे, मेजा रोड 18:08 बजे, प्रयागराज छिवकी 19:45 बजे पहुँचकर तथा रात्रि 20:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। (कुल 33 ट्रिप) महाकुम्भ के अवसर के दौरान पश्चिम मध्य रेल बेहतर यात्री सेवाओं के लिए सदैव तत्पर एवं कृतसंकल्पित है। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News