प्रेमी की करतूत थानेदार पर पड़ी भारी, नोटिस जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के शाहपुरा थाने परिसर के अंदर बने हनुमान मंदिर में हुई चोरी को छुपाने के मामले में टीआई को नोटिस जारी किया गया है, दरअसल कुछ दिनों पहले एक लड़का मास्क लगाकर थाने के परिसर में बने हनुमान मंदिर में पहुंचा और पूजा करने के बाद चला गया, शाम को जब पुजारी मंदिर में आरती करने पहुंचे तो उन्होंने मंदिर की दानपेटी को टूटा हुआ देखा जिसके बाद पुजारी ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी, थाने के मंदिर में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया लेकिन इस घटना को छुपाने की कोशिश की गई मगर कुछ देर बाद ही घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया, और पुलिस की किरकिरी हो गई।

यह भी पढ़ें…. Astrology :- आपकी नाक बताती है आपके व्यक्तित्व का हाल, जाने आगे …

बताया जा रहा है कि शाहपुरा थाने में तैनात स्टाफ ने इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं दी, हालांकि घटना का खुलासा हो गया और एक 17 साल के प्रेमी युवक की यह करतूत सामने आई। शाहपुरा थाना परिसर में हनुमान मंदिर से एक बदमाश दानपेटी से रुपये चोरी कर आसानी से फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने बदनामी के कारण इस पूरी वारदात को आला अधिकारियों से भी छिपाकर रखा था। बाद में सीसीटीवी के फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए, तब जाकर पूरा मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई है। उन्‍हे शोकाज नोटिस जारी कर इस लापरवाही का कारण पूछा गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur