भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार PFI के लीडर्स को NIA की टीम जांच करवाने के लिए भोपाल लेकर आई। गौरतलब है की गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु, केरल समेत 15 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। वही मध्यप्रदेश से भी PFI के चार प्रमुख लीडर्स को गिरफ्तार किया गया, शुक्रवार को भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। NIA की टीम एक निजी टूरिस्ट बस से चारों आरोपियों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां विशेष निगरानी में डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। इसके बाद NIA की टीम PFI के लीडर्स को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। यहां विशेष न्याधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। ये NIA की विशेष कोर्ट है।
यह भी पढ़ें…. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर NIA की रेड, मध्यप्रदेश से 4 लीडर हिरासत में
NIA ने गुरुवार को PFI पर 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापा मारा। केरल-39, तमिलनाडु-16, कर्नाटक-12, आंध्र प्रदेश-7, तेलंगाना-1, उत्तर प्रदेश-2, राजस्थान-4, दिल्ली-2, असम-1, मध्य प्रदेश-1, महाराष्ट्र-4, गोवा-1, पश्चिम बंगाल-1, बिहार-1 और मणिपुर में 1 स्थान पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, NIA के करीब 300 अधिकारी तलाशी अभियान में शामिल रहे। NIA डीजी ने ऑपरेशन की निगरानी की।