MP Assembly: कोरोना के चलते मानसून सत्र स्थगित, 20 जुलाई से होना था शुरु

भोपाल।
एमपी (MP) में लगातार कोरोना (Corona Crisis) के मामले तेजी से बढ़ते आंकड़ों जा रहे है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है।पिछले चौबीस घंटे में 728 नए केस सामने आए है वही मौत का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया है, ऐसे में विधानसभा(Vidhansabha) के बजट सत्र के बाद अब मानसून सत्र (Monsoon Session) भी स्थगित कर दिया गया है। अब इस प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजा जाएगा।सर्वदलीय बैठक (All party meeting) में यह फैसला लिया हया है।

दरअसल,  आज शुक्रवार सुबह 11:00 बजे विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ, संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा , सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए है, जिसमें कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Protem Speaker Rameshwar Sharma) ने सभी से चर्चा के बाद इसे स्थगित करने का फैसला लिया। सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया कि सदन की कार्यवाई को आगामी सूचना तक स्थगित रखने के लिए राज्यपाल को अनुमोदन किया जाएगा।।कोविड 19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है । कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसलिए सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ है । बैठक में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, सदन के नेता शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित रहे ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News