मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने कसा तंज, भोपाल में असदुद्दीन नड्डा का दौरा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना बोला है, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि भोपाल में असदुद्दीन नड्डा आ रहे है, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के मध्य प्रदेश दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि जबलपुर में असदुद्दीन ओवैसी के कल दिए भाषण से साफ हो गया है कि वह प्रदेश में बीजेपी की मदद करने आए हैं, के के मिश्रा ने कहा कि असदुद्दीन सिर्फ बीजेपी की भाषा बोलते है।

यह भी पढ़ें…. CG Weather: मानसून की सक्रियता बढ़ी, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, वज्रपात की आशंका

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता मतदान के दिन बीजेपी को उनकी हैसियत दिखाएगी, अब भाजपा ध्रुव सक्सेना, प्रज्ञा ठाकुर, नूपुर शर्मा को पद्मश्री दे,  जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की देश को जलाने की कोशिश की है, तीस्ता सीतलवाड़ से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग पर कांग्रेस का पलटवार करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में जो सरकार और संघ के खिलाफ बोलता है या बीजेपी की हकीकत बताता है वो देशद्रोही कहलाता है तीस्ता सीतलवाड़ डायनेमिक लेडी हैं उन्होंने गुजरात दंगों के बाद आईना दिखाने की कोशिश की और यही वजह है कि सरकार अब उन्हे प्रताड़ित कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News