मध्यप्रदेश : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल आज आएगे भोपाल, विधायकों से करेंगे मुलाकात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सोमवार शाम भोपाल पहुँच रहे है। प्रदेश प्रभारी का पद संभालने के बाद यह उनका पहला दौरा है, वे यहां कमलनाथ के बंगले पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वे मंगलवार को भी भोपाल में संगठन की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक का इस्तीफा मंजूर करते हुए उनकी जगह जे पी अग्रवाल को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें… …..कांग्रेस के पास इतने नेता भी नही बचे कि वह पूरी सीटों पर चुनाव लड़ सके- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गौरतलब है कि 13 सितंबर से  मप्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, इसके मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने  विधायक दल की बैठक आज बुलाई है, वही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस विधायक दलों की बैठकें होंगी। शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक कमलनाथ के बंगले पर होगी। वहीं, साढ़े 7 बजे सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur