भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ट्वीट फिर चर्चा में है, दिग्विजय सिंह ने लेखक और कवि माखन लाल चतुर्वेदी की “पुष्प की अभिलाषा”कविता को आज के राजनीतिक माहौल पर पैरोडी का नाम देते हुए ट्वीट किया है, इस पैरोडी के माध्यम से उन्होंने सरकार पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें…शहडोल : चुनावी ड्यूटी से लौट रहे दो सरकारी शिक्षकों की सड़क दुर्घटना में मौत
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने इस ट्वीट को एक अध्ययनरत विद्यार्थी की अभिलाषा बताया है, जिसमें वह छात्र की मनोदशा बताते हुए ख रहा है कि डाक्टर बनना नहीं चाहता न ही आईएएस बनना चाहता है,मास्टर भी उसे नहीं बनना है वही इंजीनियर भी वह नहीं बनना चाहता है, विधायक बनना चाहता हूँ जहां उसे नोटों से भरे बैग से तोला जाए, दिग्विजय सिंह ने अपने इस ट्वीट से सरकार के साथ ही बिना नाम लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया पर भी कटाक्ष किया है।
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
चाह नहीं मैं बनूँ डॉक्टर,
मरीज़ों से पीटा जाऊं…
चाह नहीं मैं बनूँ आईएएस,
स्कैमों में लपेटा जाऊं…
चाह नहीं मैं बनूँ मास्टर,
हर ड्यूटी करता जाऊं…
चाह नहीं मैं बनूँ इंजीनियर,
सर-सर सबको कहता जाऊं…
मुझे बनाकर एक विधायक,
उस होटल में देना तुम फेंक!
सूटकेस में ऑफर लेकर,
नेता आएं जहाँ अनेक।
माखन लाल चतुर्वेदी जी की “पुष्प की अभिलाषा”कविता की आज के राजनीतिक माहौल पर Parody!!
2/n-सुमित सेठ द्वारा
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) July 9, 2022