लिफ्ट ने दिलवाया कलेक्टर को नोटिस

Published on -
भोपाल में DJ के तेज शोर ने ली मासूम की जान, आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

Bhopal -Madhya Pradesh Human Rights Commission Notice to collector : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने बने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के दोनों तरफ की लिफ्ट दो साल से बंद होने के कारण कलेक्ट्रेट भोपाल पंहुचने वाले बुजुर्गो को अत्यधिक परेशानी होने के मामले में संज्ञान लिया है।

बुजुर्ग महिला के दर्द को आयोग ने समझा 

इस संबंध में एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 सीढ़िया चढ़ने और उतरने में बुजुर्गो की सांसे फूल जाती हैं। बीते गुरूवार को एक 60 वर्षीया बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन का काम कराने के लिये कलेक्ट्रेट पंहुची, लेकिन लिफ्ट बंद होने के कारण उन्हें सीढ़ियां चढ़नी पड़ी। इससे बुजुर्ग महिला की सांस इतनी फूल गई, कि वह किसी को अपना नाम भी नहीं बता पा रहीं थीं। एफओबी से रोजाना दो हजार लोग कलेक्टेªट में आवाजाही करते हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News