भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले मुस्लिम समाज के भव्य धार्मिक आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, 18 से 21 नवंबर तक भोपाल में इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है, कोरोना के चलते यह आयोजन पिछले दो सालों से आयोजित नहीं हो पाया था, लेकिन अब इस साल यह कार्यक्रम भोपाल में किया जाएगा, हालांकि यह पहला मौका होगा जब इस आयोजन में विदेशों से आने वाले लोग शामिल नहीं हो सकेगे।
यह भी पढ़ें…. CBSE Board Exam 2023: 10वीं-12वी छात्रों के अंक वेटेज-मार्किंग स्कीम पर बड़ी अपडेट, यहां करें डाउनलोड
करीबन तीन 3 साल बाद आयोजित किए जा रहे भोपाल इज्तिमा में 21 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ चार दिवसीय आयोजन का समापन होगा, इन कार्यक्रमों की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। कोरोना संक्रमण के चलते हालांकि इस बार विदेशी जमाते आयोजन में शामिल नहीं होगी। 75 सालों में यह पहला मौका होगा जब बिना विदेशी जमातो के ही आयोजन होगा। गौरतलब है कि
14 से 14 लाख तक का सफर-
– 1944 में पहले इज्तिमा का आयोजन इब्राहिमपुरा स्थित मस्जिद शकूर खां में किया गया।
– 14 लोग जुटे थे पहले इज्तिमा में। इज्तिमा की नींव मौलाना मिस्कीन साहब ने रखी।
– 1971 से इज्तिमा का आयोजन बड़े स्वरूप में ताजुल मसाजिद में होने लगा।
– 2002 तक ताजुल मसाजिद परिसर में इज्तिमा का आयोजन किया जाता था।
-2003 से इज्तिमा का आयोजन ईंटखेड़ी, घासीपुरा में किया
जा रहा है।
– 03 देशों भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में किया जाता है इज्तिमा का आयोजन।
– 1944 में पहले इज्तिमा का आयोजन इब्राहिमपुरा स्थित मस्जिद शकूर खां में किया गया।
– 14 लोग जुटे थे पहले इज्तिमा में। इज्तिमा की नींव मौलाना मिस्कीन साहब ने रखी।
– 1971 से इज्तिमा का आयोजन बड़े स्वरूप में ताजुल मसाजिद में होने लगा।
– 2002 तक ताजुल मसाजिद परिसर में इज्तिमा का आयोजन किया जाता था।
-2003 से इज्तिमा का आयोजन ईंटखेड़ी, घासीपुरा में किया
जा रहा है।
– 03 देशों भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में किया जाता है इज्तिमा का आयोजन।