मध्‍यप्रदेश पुलिस की हथियारों के खिलाफ कार्रवाई-धार, खरगोन और छतरपुर में अवैध हथियार फैक्ट्रियों और तस्करों पर शिकंजा

पुलिस ने पिछले एक माह में 122 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए है। 

Published on -

BHOPAL POLICE NEWS :  मध्यप्रदेश पुलिस ने धार, खरगोन और छतरपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्रियों और तस्करों पर शिकंजा कसा है, पिछले एक माह में 122 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए है।

अवैध हथियार फैक्ट्रियों और तस्करों पर शिकंजा कसा

मध्यप्रदेश पुलिस अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इन निर्देशों के परिपालन में धार, खरगोन और छतरपुर जिलों में पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्रियों और तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इन जिलों में कार्रवाही कर विगत एक माह में 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन आरोपियों से 24 देशी पिस्टल एवं 23 देशी कट्टे, 47 अवैध फायर आर्म्‍स, 02 मैग्‍जीन, 118 कारतूस जप्त किए हैं।

जिलो द्वारा की गई कार्रवाई 

खरगौन

खरगौन पुलिस टीम ने विगत एक माह में 24 पिस्‍टल, 7 देशी कट्टे, 6 अवैध फायर आर्म्‍स तथा दो कारतूस सहित 12 आरोपियों को पकड़ा है।

 

धार

धार पुलिस ने हथियार (पिस्टल, देशी कट्टे व कारतुस) बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर 16 देशी 12 बोर के कट्टे, 06 अधबनी पिस्टल, 02 मैग्जीन, दो जिन्दा कारतूस और हथियार निर्माण के भारी मात्रा में उपकरण जप्त किये हैं तथा चार सिकलीगर को गिरफ्तार किया है।

छतरपुर

इसी प्रकार छतरपुर पुलिस ने पिछले एक माह में कार्रवाही कर 41 आग्‍नेय शस्‍त्र तथा 116 कारतूस के साथ 106 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिर्फ हथियार बरामदगी तक सीमित न रहते हुए आदतन अपराधियों के विरुद्ध और रासुका (राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी सख्‍त धाराओं में कार्रवाही की है। साथ ही, पुलिस अपराध में लिप्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत है। साथ ही, पुलिस द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि समुदाय के लोगों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाए। इस तरह की पहल न केवल अपराधों पर लगाम लगाएगी, बल्कि समुदाय के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी सहायक होगी।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News