MP: यहां दूध नही, गन्ने के रस से होता है भोले का अभिषेक, हर साल ‘तिल-तिल’ बढ़ता है ये ‘शिवलिंग’

mahashivaratri-attractive-decoration-in-shiv-temples-millions-of-devotees-will-reach-here

भोपाल।

आज देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भगवान शिव और पार्वती के विवाह के अवसर पर मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देशभर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।लोग पवित्र स्नान कर शिवालयों में बेलपत्र और फल लेकर कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।महाशिवरात्रि को लेकर जगह-जगह शिव की झांकियां और बारात निकाली जा रही है, जिसमें लोग तरह-तरह की वेशभूषा धारण करे हुए हैं।  हर हर महादेव के  जयकारों के साथ माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो चला है। इसी बीच हम आपको दो ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां दूध के जगह गन्ने के रस से अभिषेक होता है और तिल तिल शिवलिंग भी बढता है।ये दोनों मंदिर एमपी के बड़वानी और देवास में स्थित है।हर साल यहां शिवरात्री के दिन भक्तों का तांता लगा हुआ रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News