भोपाल की सड़कों पर निकला युवाओं का सैलाब, NRC और CAA का किया विरोध

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं। रविवार को कंपकंपाने वाली ठंड में शहर के हज़ारों युवाओं ने एक बार फिर सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट एनआरसी एंड सीएए के बैनर तले किया गया। शहर के गौहर महल से रविवार शाम 7 बजे हज़ारों की संख्या में युवा जमा हुए और ताजउल मस्जिद तक पैदल मार्च किया। 

दरअसल, शहर में लंबे समय से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया जा रहा है। अलग अलग संगठन इस विरोध प्रदर्शन को अंजाम दे रहे हैं। भोपाल में सभी संगठनों को एक जगह लाने के लिए  ”जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट एनआरसी एंड सीएए” का गठन किया गय़ा है। इसमें शहर के युवाओं समेत, सोशल एक्टिविस्ट, जमिया यूनिवर्सिटी, जेएनयू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र भी शामिल हो रहे हैं। वहीं, शहर के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के लिए परिंदे नाम का एक ग्रुप भी बनाया है। जिसमें शहर के सभी तबके के लोग जुड़ रहे हैं। रविवार को भी यह सब जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट एनआरसी एंड सीएए के नेतृत्व में शामिल हुए और रैली निकाली। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी हुई और सरकार से इस कानून को धर्म के आधार पर लाने के लिए आलोचना भी की गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News