प्रदेश में भाजपा शासनकाल में तेजी से बढ़ा मांस का कारोबार

Meat-business-increased-rapidly-during-BJP-rule-in-the-state

भोपाल। जीव हत्या का विरोध करने वाली भाजपा शासनकाल में प्रदेश में मांसाहार बढ़ा। मांस का उत्पादन दोगुना तक हो गया। 1980 के दशक में औसतन 10 में से सिर्फ 3 लोग मांसाहारी थे, जबकि आज ये आंकड़ा बढ़कर 10 में से 6 हो गया है। मप्र में मांस का उत्पादन 2014 की तुलना में 2018 तक लगभग दोगुना हो गया है। 

गौवंश की रक्षा के नाम पर घड़ी-घड़ी उबलने वाले भाजपा समर्थित तमाम संगठनों के लिए ये खबर चौंकाने वाली है। क्योंकि जो भाजपा हर बात पर शाकाहार और गौवंश के संरक्षण की बात करती रही उसी के शासनकाल में मध्य प्रदेश में मांस का उत्पादन बढ़कर दोगुना हो गया। पिछले पांच साल के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि मप्र में हर साल मांस उत्पादन बढ़ा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News