मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया उप तहसील भवन का भूमिपूजन, अपनों के बीच जाकर हुए भावुक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नरयावली में उप तहसील भवन का भूमिपूजन करने पहुंचे। यहां उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि नरयावली में मेरा बचपन गुजरा है, यही के गांव और गलियों में खेला, पढ़ा-लिखा और बड़ा हुआ हूं। इसलिए यहां आकर मुझे अपना बचपन याद आ जाता है, चाहे वह गुलाब कक्का की दुकान के पेड़े हो या बद्री जी की दुकान के समोसे, उनकी स्मृति में सारी चीजें ताजा है।

Satna News : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।