शिवराज के धरने पर मंत्री पीसी शर्मा का कटाक्ष, ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’

भोपाल। राजधानी के मनुआभान की टेकरी में 8 महीने पहले 12 साल की बच्ची के दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रोशनपुरा चौराहे पर धरना देने जा रहे हैं। शिवराज के इस धरने पर सियासत तेज हो गई है। कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री के धरने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है। 

मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सिंह को अपना कार्यकाल याद करने की हिदायत देते हुए कहा कि उस समय मप्र में महिला अपराध अपने चरम पर था। उन्हीं के समय केंद्र ने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें मध्यप्रदेश महिला अपराध में नंबर 1 पर था। उन्होंने कहा कि जब से मप्र में कमलनाथ की सरकार आई है, तब से अपराधों मे कमी आई है। मनुआभान टेकरी के आरोपी को हमारी सरकार ने जल्द से पकड़ लिया था, साथ ही मंडवा बस्ती में बच्ची के साथ रेप मामले में 1 महीनें में आरोपी को फांसी की सजा सुना दी गई थी। शिवराज को नसीहत देते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अगर उन्हें धरना देना है तो दिल्ली में जाकर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दें। वहीं इंदौर माफिया जीतू सोनी और शिवराज सिंह के बीच संबंध बताते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि इंदौर में जीतू सोनी के खिलाफ हो रही कार्रवाई से शिवराज सिंह परेशान हो रहे है, क्योंकि पिछले 15 साल से उनके सम्बन्ध थे। अब उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो शिवराज सिंह परेशान हो रहे है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News