भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की गई है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से शिकायतकर्ता आशीष मंगल सोनी ने क्राइम ब्रांच थाने में आवेदन देकर बताया कि नगरीय विकास एंव आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को नौ अक्टूबर को सुबह के वक्त हैक किया गया। जिसके बाद हैकरों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के ट्वीटर अकाउंट से मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट को लाइक किया गया।
शिवपुरी पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई पर BJP नेता बोले- “पुलिस मुझ पर करे FIR”
जिससे मंत्री भूपेन्द्र सिंह की छवि धूमिल हुई है। इस पोस्ट के संबंध में जैसे ही जानकारी मिली उसके बाद विशेषज्ञों की मदद से मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अकाउंट को रिकवर कराया गया है। क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में इस पूरे मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग मंत्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से की गई है।