गौकशी के मामले में रासुका की कार्रवाई पर सवाल, अब कांग्रेस विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कथित गौ हत्या के मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में रासुका की कार्रवाई से सरकार अपनों से ही घिर गई है| रासुका के तहत की गई कार्रवाई से सवाल उठ रहे हैं और कांग्रेस के कई नेता संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं|  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है।  इससे पहले मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी सवाल खड़े किए थे| पी चिदंबरम ने गोहत्या के मामले में तीन लोगों की रासुका के तरह गिरफ्तारी को गलत करार दिया है और कहा कि इसे मध्य प्रदेश सरकार के सामने उठाया गया है| 

कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘ मैं आपका ध्यान खंडवा जिले में घटित हुई गौकशी की घटना की ओर दिलाना चाहता हूं।  जिस तरह की घटना वहां घटित हुई है वह निश्चित बेहद शर्मनाक है। परंतु मेरा आपसे यह भी अनुरोध है कि इस प्रकार की घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले हमें उभयपक्षों को सुनना चाहिए। उसके बाद ही निर्णय लेना चाहिए परंतु उस दिन की गौकशी की घटना में प्रशासन द्वारा एक पक्ष को सुना गया। इसके विपरीत आरोपी के परिवारजनों का पक्ष नहीं सुना जाना एक पक्षीय कार्रवाई है। घटना के तुरंत बाद आनन फानन में जिलाधीश महोदय द्वारा गौवंश प्रतिषेध नियम के तहत कारवाई की गई है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई जो कि न्यायोचित नहीं है जिससे लोगों में काफी रोष है। मेरा आपसे आग्रह है कि उपरोक्त घटना की पृथक से एसआईटी गठित कर जांच कराई जाए, चूंकि जांच प्रभावित ना हो खंडवा कलेक्टर को तत्काल वहां से हटाकर अन्यंत्र पदस्थ किया जाए।’

दिग्विजय ने भी बताया गलत 

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने भी रासुका की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि आरोपियों पर गौ हत्या के लिए बने कानून के तहत कार्रवाई की जाना चाहिए थी, रासुका नहीं लगाना चाहिए थी। उन्होंने राजगढ़ में कहा था कि गौकशी के लिए अलग से कानून पहले से ही हैं, उनके हिसाब से कार्रवाई की जाना चाहिए|  वहीं प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन इसकी खिलाफत करते नजर आये| बच्चन का कहना था कि आरोपियों पर पहलसे से भी और केस होंगे, इसके चलते ही उन पर रासुका की कार्रवाई की गई होगी| उनके कारण प्रदेश और देश की क़ानून व्यवस्था बिगड़ सकती होगी| इसलिए उन पर कार्रवाई की गई होगी| बच्चन गुरुवार को एक दिनी प्रवास पर आये थे| 

गौरतलब है कि पिछले दिनों खंडवा जिले में गोहत्या के आरोप में तीन लोगों और आगर मालवा में गौवंश की अवैध तस्करी के आरोप में दो लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है| खंडवा जिले के मोघट थाने के खरखाली गांव में गो-हत्या के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है| तीन आरोपियों में से दो को बीते शुक्रवार और एक को सोमवार को पकड़ा गया था|  पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ बहुगुणा ने मीडिया को बताया, मोघट थाने के खरखाली गांव में गौ हत्या के मामले में दो आरोपियों को एक फरवरी को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी चार फरवरी को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी| उन्होंने कहा कि राजू उर्फ नदीम आदतन अपराधी है और पूर्व में भी गौ हत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है| इसके अलावा नदीम का भाई शकील और आजम पर भी रासुका की कार्रवाई की गई है। बहुगुणा ने कहा, नदीम आदतन अपराधी है और कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुका है| यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है और इस तरह की घटना सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकती है. लिहाजा रासुका की कार्रवाई की गई है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News