सीएम के सामने छलका विधायकों का दर्द- ‘न मंत्री सुनते हैं न अफसर’

MLAs-complained-ministers-and-officers-to-CM-kamalnath-in-meeting

भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद रविवार को कांग्रेस में बैठकों का लंबा दौर चला। दिन में मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक के बाद शाम को विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे हार की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री के सामने विधायकों का भी दर्द झलक पड़ा। विधायकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमसे ना तो मंत्री मिलते है और ना ही अफसर। हालांकि यह पहला मौका नही है। इससे पहले भी कुछ विधायक मंत्रियों की बेरुखी का मुद्दा उठा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, हालात जस के तस बने रहे और कांग्रेस को फिर बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर सीएम के सामने मंत्रियों की शिकायत पहुंची है, सीएम ने सभी मंत्रियों को विधायकों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में सरकार की स्थिरता को लेकर चिंतन हुआ। बैठक में शामिल होने निर्दलीय, सपा, बसपा और कांग्रेस के  विधायकों ने एकजुट होकर कहा कि हमें आप पर भरोसा है। आप चाहें तो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करा लें। राज्यपाल के यहां परेड के लिए भी हम तैयार हैं। कुछ विधायकों ने उनसे शिकायत की कि कुछ मंत्री उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं।  मंत्री उनसे मिलते नहीं हैं और जिले के अधिकारी भी उनके काम नहीं करते। तबादले के बाद जो अधिकारी पहुंचे हैं, उनका रवैया भी ठीक नहीं है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News