हफ्ते की मोहलत से बढ़ी तादाद, फिर भी कम रहीं हज अर्जियां

भोपाल। लगातार तीन बार तारीख में बढ़ोत्तरी भी बेअसर ही दिखाई दे रही है। जहां पिछले बरस हज आवेदन की तादाद 16 हजार के पार पहुंची थी, वह संख्या इस बार 13 हजार के आसपास ही सिमट कर रह गई है। ऑनलाइन व्यवस्था के चलते हुए कम आवेदनों को देखते हुए हज कमेटी ने सेंट्रल हज कमेटी से गुजारिश की है कि हज कुर्रा होने तक आवेदन का सिलसिला जारी रखा जाना चाहिए।

10 अक्टूबर से शुरू हुए हज आवेदन के सिलसिले के दौरान इसकी आखिरी तारीख 6 नवंबर तक प्रदेशभर से महज 6 हजार आवेदन ही जमा हो पाए थे। इस हालात को देखते हुए आखिरी तारीख में बढ़ोत्तरी की गुहार लगाई गई थी और यह तारीख बढ़कर 17 दिसंबर तक कर दी गई थी। लेकिन इन बढ़े हुए दिनों का असर भी कुछ खास नहीं हो पाया। हज आवेदनों की तादाद 12 हजार के आसपास आकर रुक गई थी। आवेदन तारीख को एक बार फिर बढ़वाया गया और इसके लिए आखिरी तारीख 23 दिसंबर तक बढ़ाया गया। इन बढ़े हुए एक सप्ताह के दिनों में भी हज आवेदन का आंकड़ा पिछले सालों से कम ही नजर आ रहा है। सोमवार को खत्म हुए आवेदन के सिलसिले के दौरान हज आवेदन की संख्या 13 हजार के आसपास आकर ठहर गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News