भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश (MP) के रायसेन जिले (Raisen District) से बड़ी खबर मिल रही है। यहां सागर के बीजेपी नेता तेज सिंह राजपूत (BJP leader Tej Singh Rajput) की सड़क हादसे में मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि देर रात बीजेपी नेता की स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई । राजपूत के निधन से बीजेपी में शोक लहर दौड़ गई है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने निधन पर दुख जताया है।
घटना देवनगर के पास ईमलीवाली माता के सामने की है, जहां पर बीजेपी नेता की स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। देर रात राजपूत भोपाल से देवरी लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। स्कॉर्पियो में सवार चार लोग सवार थे।बाकी का अभी तक पता नही चल पाया है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में शुरु कर दी है।
बता दे कि तेज सिंह राजपूत भाजपा के दिग्गज नेताओं में से आते थे।वे सागर के देवरी से बीजेपी के उम्मीदवार भी रह चुके है। पिछले चुनाव में देवरी विधानसभा से पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के सामने राजपूत भाजपा प्रत्याशी थे।। लेकिन 2018 में कांग्रेस के हर्ष यादव से चुनाव हार गए थे।
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय तेजीसिंह जी राजपूत 'ककाजू' के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 5, 2020
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता श्री तेजीसिंह राजपूत 'ककाजू' के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति !!— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) September 5, 2020