MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

MP BOARD : कक्षा 9 वीं और 11 वीं का टाइम टेबल जारी, देखें यहाँ

Written by:Harpreet Kaur
MP BOARD : कक्षा 9 वीं और 11 वीं का टाइम टेबल जारी, देखें यहाँ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं की परीक्षाएं इस साल ऑफलाइन होगी, दो साल बाद यह परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही है दरअसल पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी ऑनलाइन की गई थी। इस बार बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11 वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए समय में परिवर्तन किया है, इस बार यह परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 तक संचालित होगी, वही छात्रों को अब परीक्षा में शामिल होने 30 मिनिट पहले अपनी हाजरी देनी होगी। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण विभाग ने परीक्षा के दिशा निर्देश टाइम टेबल सहित जारी कर दिए है।

यह भी पढ़ें… Bhind News: भिंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन को किया गिरफ्तार

इस साल कक्षा 9 वीं की परीक्षा 16 मार्च और कक्षा 11 वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी, खास बात यह है कि भले ही कोरोना संक्रमण से फिलहाल लोगो को राहत मिली हो लेकिन कोरोना गाइडलाइन का इन परीक्षाओं के दौरान पूरा ख्याल रखा जाएगा, छात्रों के साथ ही परीक्षा ड्यूटी में तैनात स्टाफ को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। मंडल द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले केवल दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ से लिखने में असमर्थ छात्रों को अतिरिक्त समय और अन्य सुविधाएं दी जाएगी। लेखक चयन, विषय चयन,अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कम्प्यूटर या टाइप रायटर चयन की सुविधाएं दी जाएंगी। परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी यह सुविधाएं दी जाएगी। वही सभी दिव्यांग छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर उनका मूल्यांकन करते हुए अंक दिए जाने की सुविधा रहेगी।

कक्षा 9 वीं का टाइम टेबल 

कक्षा 11 वीं का टाइम टेबल