MP BOARD EXAM: परीक्षा से 45 मिनट पहले होगी एंट्री, 5 मिनट पहले मिलेगा पेपर

Published on -

भोपाल।  मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 1 व 2 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इनके प्रवेश पत्र सभी 51 जिले के समन्वय संस्थाओं में वितरण के लिए भेजे जा चुके हैं।  परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किये हैं। जिसके अनुसार बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले दिन 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं अन्य दिन 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। दसवीं और बारहवीं एवं हायर सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा की उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय से दस मिनिट पहले और प्रश्न पत्र पांच मिनिट पहले दिया जाएगा। बता दें कि 1 मार्च से 27 मार्च तक हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। माशिमं के अनुसार हायर सेकंडरी परीक्षा प्रदेश के 3864 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है वहीं हाईस्कूल परीक्षा 3864 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें से 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 116 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। लिहाजा परीक्षा कार्य के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास दिखाई नहीं देगा।

18,666,39 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा 

माशिमं द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 18,666,39 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिसमें हाई स्कूल के नियमित विद्यार्थियों की संख्या लगभग 9,90,549 और प्राइवेट विद्यार्थियों की संख्या लगभग 1,42,192 हैं। इसके अलावा हायर सेकेंडरी में इस साल नियमित विद्यार्थियों की संख्या लगभग 6,14451 तथा प्राइवेट विद्यार्थियों की संख्या लगभग 1,12,666 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा में 5202 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हायर सेकेण्डरी अंध, मूक,बधिर परीक्षा में 436 परीक्षार्थी तथा हाईस्कूल अंध, मूक, बधिर में 685 परीक्षार्थी शमिल हो रहे हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News