Kamal Nath Taunt On BJP Government : मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं (MP Board exams Results) के ख़राब रिजल्ट ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, स्कूलों में शिक्षकों की कमी अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूलों का संचालन शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है, बोर्ड परीक्षाओं का जो विश्लेषण मीडिया में आ रहा है उसने चौंका दिया है और सरकार को चेताया है कि हालात को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ख़राब शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में 30% बच्चे फेल, ये चिंताजनक : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक अख़बार की कटिंग के साथ X पर पोस्ट लिखी है और मध्य प्रदेश सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कठघरे में खड़ा किया है, उन्होंने लिखा- मध्य प्रदेश की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम का जो विश्लेषण अब सामने आ रहा है, वह और भी ज़्यादा चिंताजनक है। अगर 30% बच्चे ऐसे हैं जो सभी विषय में फ़ेल हो गए तो हमें सोचना पड़ेगा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर क्या है और इसकी गुणवत्ता किस तरह कमज़ोर होती जा रही है?
कमलनाथ का तंज – सरकार झूठ बोलने की जगह बच्चों के भविष्य की चिंता करे
उन्होंने आगे लिखा – मैं हमेशा कहता हूँ कि हमें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी है। अगर भविष्य ख़राब हो जाएगा तो आने वाली पीढ़ी का क्या होगा? लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने, अध्यापकों की समुचित संख्या तैनात करने, अतिथि शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने की कोई पहल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नहीं की जा रही है। मध्य प्रदेश के राजनैतिक नेतृत्व को इवेंटबाज़ी और विज्ञापनों से फ़ुरसत नहीं है। बेहतर होगा सरकार झूठ के बल पर अपना चेहरा चमकाने के बजाय शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक निवेश और सुधार कर बच्चों का भविष्य चमकाए।
मध्य प्रदेश की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम का जो विश्लेषण अब सामने आ रहा है, वह और भी ज़्यादा चिंताजनक है। अगर 30% बच्चे ऐसे हैं जो सभी विषय में फ़ेल हो गए तो हमें सोचना पड़ेगा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर क्या है और इसकी गुणवत्ता किस तरह कमज़ोर होती जा रही है?
मैं… pic.twitter.com/8iuQaTqm4b— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 30, 2024