MP Board : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 25 मई को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

MP Board

MP Board 10th-12th Result Update : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ताजा अपडेट है। मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसे लेकर जानकारी दी है।

बता दे कि 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के 9.66 लाख और 12वीं के 8.57 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://mpresults.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in , https://mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स माशिमं के MPBSE MOBILE APP पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। यह एप स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे चेक करें MP Board का 10वीं-12वीं का रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।यहां एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
एमपी बोर्ड क्लास का चुनाव करें।रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
एमपी बोर्ड का रिजल्ट सामने होगा।रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
उम्मीदवार एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को MPBSE10 या MPBSE12 एवं रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।
कुछ समय पश्चात आपका रिजल्ट इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।

SMS के जरिए ऐसे करें चेक

MP Board MPBSE 10th Result 2023 के लिए MPBSE10Roll Number टाइप करें ।
MP Board MPBSE 12th Result 2023 के लिए MPBSE12Roll Number टाइप करें और इसे
56263 पर संदेश भेजें।
आपका कक्षा 10वीं या 12वीं MP Board Result 2023 इसी नंबर पर मिलेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News