MP BOARD : इस दिन हो सकती है 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

mp

भोपाल।
लंबे समय से बची परीक्षाओं का इंतजार कर रहे दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि लॉक डाउन का तीसरा फेज खत्म होते ही जून के पहले हफ्ते में बची हुई परीक्षाएं करवाई जा सकती है।चुंकी बीते दिनों सरकार ने संकेत दिए थे कि लॉक डाउन खत्म होते ही दस दिनों में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इधर जिन विषयों के पेपर हो चुके है उनका मूल्याकंन का काम पूरा हो चुका है।

दरअसस, लॉकडाउन-3 की अवधि 17 मई को खत्म होने के चलते माना जा रहा है कि दस दिन के अंतराल के बाद जून के पहले सप्ताह में परीक्षाएं ली जा सकती है। मंडल के अधिकारियों ने भी संकेत दिए है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद परीक्षा ली जाएगी।जून के दूसरे सप्ताह से मूल्यांकल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में लगभग 20 से 25 दिन लगेंगे। ऐसे में अब इन कक्षाओं का रिजल्ट जारी होने में भी देरी हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी माशिंम इन कक्षाओं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक ही जारी कर सकेगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News