MP BOARD: 10वीं के बचे हुए पेपर नहीं होंगे, 8-16 जून के बीच होगी 12वीं की परीक्षा

भोपाल

कोरोना क्राइसिस के बीच बच्चों को राहत देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने फैसला लिया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 10वीं कक्षा (10th class) के जो पेपर शेष रह गए हैं, अब उनकी परीक्षा (exam) नहीं ली जाएगी। 10वीं के जो पेपर हो गए उन्हीं के मार्क्स के आधार पर अब रिजल्ट (result) तैयार होगा। वहीं जो पेपर नहीं हो पाए हैं, उनके आगे अब पास (pass) लिखा जाएगा। लेकिन ये राहत सिर्फ 10वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिये हैं।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News