MP उपचुनाव: सर्वे में BJP को मिल रही सिर्फ 1 सीट!, कमलनाथ बोले- मैं चिंतित नही हूं

OBC Reservation

भोपाल।
सिंधिया (Scindia) की बगावत और कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar) के पतन के बाद एमपी (mp) में उठा सियासी तूफान थमने का नाम नही ले रहा है।एक के बाद एक कांग्रेस को बड़े झटके लग रहे है। एक हफ्ते में सैकड़ों कार्यकर्ता और दो कांग्रेस विधायक बुरहानपुर के नेपानगर सुमित्रा देवी और छतरपुर के बड़ामलहरा से प्रदुम्न लोधी ( Sumitra Devi and Praduman Lodhi) इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए।दोनों के इस्तीफों की कांग्रेस को भनक तक नही लगी और इससे पहले कांग्रेस संभल पाती वे दोनों बीजेपी में शामिल हो गए।अब 26 सीटों पर उपचुनाव होंगे और कांग्रेस की सदस्य संख्या 90 हो गई है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मैं चिंतित नही हूं, वही एमपी कांग्रेस का दावा है कि सर्वे में बीजेपी एक सीट जीत रही है इसके लिए ये सारे प्रपंच रचे जा रहे है।जनता जवाब देगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मुझे कोई चिंता नहीं है जाने वालों की। मुझे तो पता था कि ऐसे एक-आध हैं जो चले जाएंगे, कोई आश्चर्य वाली बात नहीं थी। मेरे लिए इनका सौदा अभी तक चल रहा है। यह विधायकों को फोन कर रहे हैं , पैसे ले लो, पद ले लो, फलानी चीज ले लो।कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी के लिए संविधान का कोई मतलब नहीं रह गया है। वो बस इतना समझती है कि बस बोली बोलो और राजनीति करो। बीजेपी राजस्थान में भी सौदेबाजी कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News