भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) लगातार उपचुनाव (by election) कराने की मांग कर रही है, बीजेपी (BJP) का भी कहना है कि वो चुनाव के लिए तैयार है। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से 11 अगस्त तक इसे लेकर सुझाव मांगे थे। बहरहाल, भले ही अब तक उपचुनाव की तारीखों पर कोई फैसला न हुआ हो लेकिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को पछाड़ते हुए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
पहली लिस्ट में बीएसपी (BSP) ने अपनी पकड़ वाले ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal region) क्षेत्र में उम्मीदवारों (candidate) के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले चुनाव में यहां कुछ स्थानों पर बीएसपी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रह चुके हैं और अब 18 जिलों के 27 विधानसभा सीटों में से 8 के लिए उनके उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। पार्टी का इस क्षेत्र में खासा दबदबा है और वो बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पहले ही कह चुकी हैं कि वो सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में इस इलाके में बीएसपी, बीजेपी और कांग्रेस को बराबर की टक्कर दे सकती है और उनके वोट भी काट सकती है।
इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा –
- जौरा विधानसभा सीट – सोने राम कुशवाह
- मुरैना सीट – रामप्रकाश राजोरिया
- अंबाह सीट – भानु प्रताप सिंह
- डबरा सीट – संतोष गौड़
- पोहरी सीट – कैलाश कुशवाहा
- करेरा सीट – राजेंद्र जाटव
- मेहगांव सीट – योगेश मेघ सिंह नरवरिया
- गोहद सीट – जसवंत पटवारी फिलहाल बीएसपी ने पहला पत्ता चल दिया है और बीजेपी-कांग्रेस को इस मामले में पछाड़ दिया है। 8 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही अब उसने दोनों प्रमुख पार्टियों के सामने अपने उम्मीदवार जल्द चुनने और घोषित करने का दबाव तो बना ही दिया है। देखना होगा कि बीएसपी के इस दांव का जवाब बीजेपी और कांग्रेस कब देती है।