MP By-election : नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी तोमर, सिंधिया और वीडी की तिकडी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।

चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा उप चुनाव (By election) जल्द कराए जाने के बाद सियासी दलों (Political Parties) की सक्रियता बढ़ गई है। सत्ता का फैसला करने वाले इन उप चुनावों को लेकर भाजपा (BJP) खासी सतर्क है। पार्टी को सबसे ज्यादा चिंता अपने मूल कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर है। इन कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Anchal) में काम शुरू हो गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar), राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajyasabha MP Jyotiraditya Scindia) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) की तिकड़ी हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर उपेक्षित कार्यकर्ताओं को मना रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)