MP Byelection: 17 को मप्र आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय से करेंगे मुलाकात

Congress-legislator's-supporters-threatened-Scindia

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

चुनाव आयोग (Election commission) ने एमपी (MadhyPradesh) के 27 सीटों पर होने वाले तारीखों का भले ही ऐलान ना किया हो लेकिन सियासी गलियारों में हलचल का दौर जारी है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Former Union Minister and BJP’s Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) 17 अगस्त को मध्यप्रदेश आ रहे है, इस दौरान वे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya and former MP of Indore Sumitra Mahajan) समेत कई भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे।इससे पहले सिंधिया ने देवास और आगर-मालवा में चुनावी सभा को संबोधित किया था। इधर सिंधिया के दौरे से पहले सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में तीन हजार फर्जी नामों को लेकर आयोग के अधिकारीयों को कानूनी नोटिस भेजा गया है। सिंधिया के दौरे से जहां बीजेपी के अंदरखानों  में हलचल है वही कांग्रेस की भी धड़कने तेज हो चली है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)