MP College Admission: रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट बढ़ाई

सैनिक स्कूल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी सरकारी, प्राइवेट एवं शासन से अनुदान प्राप्त कॉलेजों (College) में स्नातक पाठ्यक्रम (UG Courses) के लिए ऑनलाइन एडमिशन (Online Admission) के पंजीयन (Registration) अब 24 अगस्त किये जा सकेंगे| उच्च शिक्षा विभाग ने गुरूवार को आदेश जारी कर स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम चरण में ऑनलाइन प्रवेश में ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 24 अगस्त एवं दस्तावेजों के सत्यापन की अंतिम तिथि 27 अगस्त कर दी है|

प्रदेश के 1400 निजी, सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में एमपी ऑनलाइन के जरिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम और एमएससी, एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम समेत अन्य कोर्स शामिल हैं। अब पंजीयन की अंतिम तारीख 24 अगस्त कर दी है। पहले यह 20 अगस्त तक थी। स्नातक प्रथम वर्ष (यूजी) में गुरुवार देर शाम तक कुल 360152 छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा चुके थे। इनमें से हेल्प सेंटर में 126457, ऑनलाइन 135227 समेत कुल 261684 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका था। कॉलेजों में 5 अगस्त से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News