MP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस IT टीम गठित, 21 महासचिव और 64 सचिव नियुक्त

Published on -

भोपाल।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी आईटी टीम को मजबूत करने में जुटी हुई है।इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी टीम का पुनर्गठन किया गया है। कुछ समय पहले आईटी टीम को भंग कर दिया गया था। प्रदेश कार्यकारिणी में 21 महासचिव और 64 सचिव बनाए गए हैं। अभी मध्‍यप्रदेश कांग्रेस आईटी जिला कार्यकारिणी का ऐलान नहीं किया गया है।उम्मीद की जा रही है जल्द ही इसका भी गठन किया जाएगा।यह टीम सरकार की योजनाओं और वादों को जनता के बीच पहुंचाएगी। लोकसभा चुनाव में भी यह टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।अभी तक भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया का चुनाव में काफी प्रभावी उपयोग किया जाता है, लेकिन कांग्रेस इसमें काफी पीछ़े छुटी हुई है। अब कांग्रेस अपनी इसी कमी को दूर करने में लगी हुई है। 

इनको बनाया गया सचिव

भोपाल के फैजान खान, संदीप शर्मा, तौसिफ खान, अनिल अहिरवार व नरेंद्र बघेल, इंदौर के हेमंत जाट, अकरम खान, मोहित जैन, विजय तंवर व रईस बैग, ग्वालियर के आकाश बंसल, कुलदीप सिंह, राहुल जैन, मनीष कनविदिया व विवेक भार्गव और जबलपुर के अभिजीत सिंह परिहार, विपिन झारिया, रमेशचंद्र सक्सेना सहित 64 सचिवों की नियुक्ति की गई है।

इनको बनाया गया महासचिव

आईटी विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने प्रदेश कार्यकारिणी में भोपाल की सिमरा इदरीस व आदित्य सिंह परिहार, इंदौर के रवीश कुमार जदम, नितिन पांचाल व सौरभ वर्मा, ग्वालियर के परवेज कुरैशी, जबलपुर के प्रवीण पाठक सहित 21 महासचिव बनाए हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News