MP ने रचा इतिहास, 1 करोड़ के पार पहुंची BJP की सदस्य संख्या, वीडी शर्मा ने किया कार्यकर्ताओं का अभिनंदन

कान खोलकर सुन लें उमंग सिंगार, जनता ने हमें 49 प्रतिशत वोट दिया जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया अब सदस्यता में भी दे रही है आप भी कुछ करिए।

VD Sharma

MP BJP : मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाकर इतिहास रच दिया है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में हुए इस अभूतपूर्व कार्य में उनकी पूरी टीम ने ना धूप देखी ना बारिश, ना रात देखी ना दिन जिसका परिणाम ये हुआ कि 24 दिन में 1 करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार हो गया, पार्टी नेताओं ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का अभिनन्दन किया लेकिन वीडी शर्मा ने इतिहास रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रदेश के लाखों कार्याकर्ताओं को दिल से धन्यवाद दिया और उनका ह्रदय से अभिनन्दन किया।

एक कार्यकर्ता की तरह सीएम डॉ मोहन यादव भी गए बूथ पर 

पार्टी कार्यालय में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में वीडी शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान में हमने सबके सहयोग, अथक प्रयास और मेहनत से ये रिकॉर्ड बनाया है, एमपी की 41 लाख कार्यकर्ताओं की टोली प्रत्येक बूथ पर काम करती रही, सीएम डॉ मोहन यादव सहित सभी ने बूथ पर काम किया और परिणाम सबके सामने है।

परिणाम बताते हैं जनता में BJP की स्वीकार्यता है  

वीडी शर्मा ने कहा कि हमने केवल 24 दिन में सदस्यता  का आंकड़ा 1 करोड़ पूरा कर लिया,पहले फेज में एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाए, इसका सीधा अर्थ है कि जनता में भाजपा की स्वीकार्यता है, जनता का भाजपा की सरकार पर और उसकी जन कल्याणकारी नीतियों पर भरोसा है।

सदस्य संख्या 1 करोड़ के पार, कार्यकर्ताओं का आभार 

उन्होंने कहा कि अब तक हमने 1 करोड़ 81 हजार मिस काल से सदस्य बनाये हैं,  95 लाख के लगभग फॉर्म भरे जा चुके हैं, अभी पोर्टल खुला है सदस्यता जारी है,  शेष बचा हुआ काम 29 सितंबर को बनायेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे और उस दौरान सदस्यता अभियान जारी रखेंगे।

बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर 

वीडी शर्मा ने कहा कि इस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक 28 सितम्बर को होगी, सदस्यता अभियान का दूसरा फेज 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा, इसके लिए इस समीक्षा बैठक में चर्चा होगी, उन्होंने सभी को बधाई दी एक सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने बुंदेलखंड में 27 सितम्बर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री समिट के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक क्षेत्र में विकास होगा।

उमंग सिंघार पर पलटवार, बोले- आप भी कुछ करिए 

कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए वीडी शर्मा ने शाजापुर विवाद को लेकर कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं, दुर्भाग्य से कांग्रेस भी उनके साथ है कानून अपना काम करेगा ,किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, उन्होंने उमंग सिंघार पर पलटवार करते हुए कहा – कान खोलकर सुन लें उमंग सिंगार, जनता ने हमें 49 प्रतिशत वोट दिया जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया अब सदस्यता में भी दे रही है आप भी कुछ करिए।

 

 

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News