MP : बकरीद के लिए इतना महंगा बिका बकरा, कि सुनकर हो जायेगें हैरान !

Published on -

भोपाल, डेक्स रिपोर्ट। भोपाल में बकरीद के लिए बकरा इतना महंगा बिका कि कीमत सुनकर आप हैरान रह जाए। दरअसल यहाँ कुर्बानी लिए 7 लाख रुपए का बकरा बिका है। कोटा प्रजाति के इस बकरे का नाम टाइटन है। दावा है कि यह देश का सबसे महंगा बकरा है जो ना सिर्फ पत्तियां बल्कि घी, मक्खन और जड़ी-बूटियां खाकर तगड़ा बना है। इस बकरे को तैयार किया है, सैयद शाहेब अली ने। इस बकरे को पुणे निवासी माज खान ने खरीदा है, माज ने पूरे देश में बकरे तलाशे लेकिन भोपाल के इस बकरे ने उनका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें…. Emotional Video : जब बत्तख के परिवार को सड़क पार करवाने पुलिसकर्मी ने रोका ट्रैफिक

शाहेब अली करीबन 3 साल पहले कोटा से कुछ बकरे खरीद कर लाए थे जिसके बाद उन्होंने इन बकरों को कुछ अलग खुराक देकर पाला, शाहेब ने इन्हे आम खुराक तो दी लेकिन साथ ही इन बकरों की तंदुरुस्ती के साथ ही तगड़ा बनाने के लिए इन्हे चना, बाजरा के साथ दूध, घी, मक्खन और जड़ी बूटियां खिलाई। देखते ही देखते यह बकरे दूसरे बकरों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही निखर गए, वही तीन बकरों टाइटन, भोपाल का गुंडा और तैमूर में इंडियन ब्रीड निखरकर आई। बड़े हुए तो मजबूत शरीर, लंबे कान, गजब की ऊंचाई और शानदार वजन निकला। फिलहाल इतने महंगे बकरे की कीमत ने सबको चौंका दिया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News