दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ‘संजीवनी क्लीनिक’ खोलेगी मप्र सरकार

भोपाल| मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार दिल्ली के ‘मोहल्ला क्लीनिक’ की तर्ज पर प्रदेश में संजीवनी योजना प्रारंभ की जा रही है| जिसके  तहत प्रदेश के महानगरों के प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की तैयारी है| मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह योजना दिसंबर से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित 20 जिलों के कई ब्लॉकों में शुरू की जा रही है| 

इन क्लीनिक में इलाज के साथ ही जांच और दवाओं की सुविधा भी मिलेगी। इस साल शुरुआत में इन्हीं पांच जिलों में सात क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव था। डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया गया था, लेकिन और बेहतर सुविधाएं रखने और संजीवनी क्लीनिक की संख्या बढ़ाने के फेर में यह क्लीनिक खोलने की योजना रोक दी गई थी। अब दिसम्बर से इस योजना की शुरुआत की जा रही है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News