मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने निरस्त की यह भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क होगा वापस, अधिसूचना जारी

Pooja Khodani
Published on -
madhya pradesh high court

भोपाल, ग्वालियर/ डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी कलेक्टर रेट / आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी कर्मचारियों) की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सभी उम्मीदवारों के परीक्षा शुल्क एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से वापस कर दिए जाएंगे।

फिर बढ़ेगा कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर! सैलरी में 49000 से 96000 तक होगी वृद्धि, जानें कैसे?

इस अधिसूचना में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, खण्डपीठ ग्वालियर (Gwalior High Court) पर रसोइया, धोबी, माली, |स्वीपर, भृत्य (चतुर्थ श्रेणी कलेक्टर रेट / आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी कर्मचारियों) एवं वाहन चालक/ भृत्य (कलेक्टर रेट संविदा) की सीधी भर्ती विज्ञापन/भर्ती प्रक्रिया निरस्त की जाती है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच द्वारा निरस्तीकरण अधिसूचना क्रमांक 1060 दिनांक 3 मार्च 2022 जारी की गई।मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ से जारी अधिसूचना के अनुसार रसोईया, धोबी, माली, स्वीपर, भृत्य, सभी चतुर्थ श्रेणी कलेक्ट्रेट आकस्मिकता निधि से वेतन भोगी कर्मचारियों एवं वाहन चालक भृत्य कलेक्ट्रेट संविदा कर्मचारी की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए थे।

SSC CHSL 2022: 5000 पदों पर होंगी भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक, जानें नियम-परीक्षा पैटर्न

भर्ती की सूचना दिनांक 8 2020 को रोजगार और निर्माण समाचार पत्र के 15-21 जून 2020 के अंक में प्रकाशित की गई थी। इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी भर्ती की सूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त विज्ञापन एवं भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। सभी उम्मीदवारों के परीक्षा शुल्क एमपी ऑनलाइन के माध्यम से वापस कर दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने निरस्त की यह भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क होगा वापस, अधिसूचना जारी

LINK- https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/memo%20no%201060.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News