MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, इंदौर के बाद अब भोपाल में भी बनेगा गोबर-धन प्लांट

MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, इंदौर के बाद अब भोपाल में भी बनेगा गोबर-धन प्लांट

demo pic

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में भी गोबर-धन प्लांट (gobar-dhan plant) बनाया जाएगा, जिसकी घोषणा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर दी गई। इस प्लांट के शुरू होने से यात्रा यातायात सुविधा में सुधार आएगा, साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा। सूत्रों के मुताबिक भोपाल गोबर-धन प्लांट में CNG का उत्पादन किया जाएगा, जो प्रदेश के 250 सिटी बसों को संचालित करने का काम करेगा। इन बसों को आम बाजारों में मिलने वाले रेट की तुलना में ₹5 कम दाम में सीएनजी मिलेगी, साथ ही इससे हर साल 1 लाख 5 हजार टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़े… पूजा के सूखे फूलों से घर पर आसानी से बनाए सुगंधित धूप, सिर्फ इन चीजों की होगी जरूरत

इससे पहले इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन प्लांट की स्थापना हो चुकी है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इंदौर गोबर-धन गैस प्लांट की तरह भोपाल गोबर-धन प्लांट में भी गीले कचरे से बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा, जो मध्य प्रदेश के बसों को संचालित करने में काम आएगा।