MP News : इस दिन लॉन्च होगी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, 29 को रोजगार दिवस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के प्रयासरत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) प्रदेश में हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसके साथ साथ 31 मार्च को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Chief Minister Udyog Kranti Yojana) शुरू करने की भी घोषणा की है।

उद्योग विभाग के पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस (Employment Day) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 29 मार्च को रीवा जिला मुख्यालय पर होगा। जबकि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लॉन्चिंग का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम 31 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे, इन्टरनेशनल कन्वेशन सेंटर, भोपाल में होगा। दोनों राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण न्यूज चेनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....