MP News : मदिरा प्रदेश कहने पर कमल नाथ पर भड़के सीएम शिवराज, किया पलटवार

CM Shivraj angry on Kamal Nath : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति यानि नई शराब नीति घोषित की है, भाजपा नेताओं ने इसका स्वागत किया है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमल नाथ ने तंज कसते हुए नई शराब नीति घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कह दिया, कमल नाथ के इस बयान पर सीएम  शिवराज सिंह चौहान भड़क गए हैं और उन्होंने कमल नाथ पर पलटवार किया है।

कमल नाथ का बयान मध्य प्रदेश का अपमान : शिवराज  

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जी को मध्य प्रदेश की माटी से, यहां के संस्कारों से, यहां की संस्कृति से, लगाव नहीं है, वो यहाँ की जड़ों से नहीं जुड़े हैं। वो मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कह रहे हैं, यह मध्य प्रदेश का अपमान है। यह मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है। यह मध्य प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं का अपमान है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....