MP News : सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, तय समय-सीमा में पूरा हो कार्य, करें मॉनिटरिंग

Kashish Trivedi
Published on -
शिवराज सरकार

MP CM Shivraj: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। प्रदेश के खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज अधिकारियों से नाराज दिखे। उन्होंने सड़क की मरम्मत को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित एजेंसी और ठेकेदार पर भी लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

अधिकारियों को निर्देश

सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से सड़कों की मॉनिटरिंग की जाए और जन भावनाओं के अनुरूप सड़क युद्ध स्तर पर ठीक कराई जाए। सड़क से संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए शिवराज ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छी सड़क बने। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

सीएम शिवराज ने कहा कि सड़कों की स्थिति बेहतर करने के लिए अधिकारी सड़कों पर रहें और इसका निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करते रहे। सड़क की जानकारी ली जाए। गड्ढे ना देखें। मरम्मत और पैच वर्क कार्य तेजी से पूरा हो, मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर हो। सड़क की मरम्मत का काम प्राथमिकता से होना चाहिए। इसके लिए सोच समझकर ही रणनीति तैयार करें।

मरम्मत कार्य के लिए खर्च होंगे 850 करोड़ रुपए

स्पष्ट निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि रणनीति में बुनियादी परिवर्तन कर सड़कों के रखरखाव पर ध्यान देने की जरूरत है। शहर की सड़क अच्छी हो। जिससे नागरिकों को संतोष मिले। नए सीमेंट कांक्रीट रोड तैयार किए जाएं। मरम्मत कार्य के लिए 850 करोड़ रुपए राशि की आवश्यकता होगी। जिससे सड़कों का कायाकल्प होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News