MP News: नेत्री ने अनोखे अंदाज में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, दो आंगनवाड़ी को लिया गोद

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को चीतों की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रश्मि शुभश्री ने एक अनोखे संकल्प के साथ मनाया। दरअसल, मध्यप्रदेश (MP News) सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ‘एडाप्ट एन आंगनवाड़ी’ अभियान में लोगों से अपना पंजीयन करा कर आंगनवाड़ी को गोद लेने का आग्रह किया है। इस अभियान का मकसद बच्चों के पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करना है। प्रदेश सरकार के इस अभियान को अपने भागीरथी प्रयासों से आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रश्मि शुभश्री ने अपनी सहयोगियों के राजधानी की दो आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लेकर दोनों आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों के बीच प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

यह भी पढ़े…MP News: प्रदेश में पहली बार इस दिन आयोजित होगा ITI दीक्षांत समारोह, युवाओं को मिलेगा लाभ, यहाँ जानें

रश्मि शुभश्री ने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1013 दुर्गा नगर कोलार कॉलोनी और आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 749, वार्ड नंबर 27 नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद, दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोद लिया है। उन्होंने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाते हुए उनको खाने-पीने के साथ जरूरत की सामग्री भी उपहार स्वरूप दी। इस दौरान बच्चे भी काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा से अभिषेक मिश्रा, अमन यादव, अल्पना शर्मा, प्रियंका ठाकुर सहित, आंगनवाड़ियों का स्टॉफ और बच्चे शामिल रहें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"