MP News : रक्षाबंधन कार्यक्रम सह महिला सम्मेलन 13 को, 500 से अधिक महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ महिला उद्यमी अपने अनुभव भी साझा करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को अनुदान भी वितरित करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री  चेतन्य कुमार काश्यप भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

CM Dr Mohan Yadav

MP News : प्रदेश में मनाये जा रहे रक्षाबंधन कार्यक्रमों की श्रंखला में 13 अगस्त को राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, इस कार्यक्रम की खासियत ये है कि इसमें प्रदेश की 500 से अधिक महिला उद्यमी शामिल होनी यानि ये रक्षाबंधन कार्यक्रम के साथ साथ ,अहिला उद्यमी सम्मेलन भी होगा जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे और महिला उद्यमियों से चर्चा करेंगे

जानकारी के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में 13 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम सह महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे , इस खास अवसर पर वे प्रदेश की महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे।

उद्यमियों को अनुदान भी वितरित करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव 

इस कार्यक्रम में प्रदेश की 500 से अधिक महिला उद्यमी बहनें शामिल होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ महिला उद्यमी अपने अनुभव भी साझा करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को अनुदान भी वितरित करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री  चेतन्य कुमार काश्यप भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय टीवी न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जायेगा।

मुख्यमंत्री कई इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे

सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिये यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें सफल महिला स्टार्ट-अप के साथ महिला संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कई इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे।

इन संगठन से जुड़ी महिला उद्यमी होंगी शामिल 

महिला उद्यमी सम्मेलन में मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्राइजेज, फिक्की, सीआईआई का इंडियन वूमेन नेटवर्क, लघु उद्योग भारती, डिक्की, बी.आई.सी.बी.आई., पीएचडी चेंबर, बीएनआई और आईएम स्टार्ट-अप संगठन की महिला उद्यमी और पदाधिकारी शामिल होंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News