टीका उत्सव पर बोले मंत्री सारंग, कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे यही हमारा मकसद है

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा हैं, वही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा आज से पूरे देश में टीका उत्सव (Tika Utsav) मनाने का अभियान चलाया गया है। इस अभियान का लक्ष्य देश भर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने का है। टीका उत्सव आज 11 अप्रैल यानी महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से शुरू हुआ है जो 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती तक चलेगा। जिसके चलते मोदी ने देशवासियों से खास अपील भी की है। वही इसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसकी शुरुआत की गई है। टीका उत्सव को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि कोरोना का सबसे बड़ा इलाज वैक्सीन है, इसलिए 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव चलाया जा रहा है इसका सीधा मकसद ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur