भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे , पहला चरण 25 जून को , दूसरा चरण 1 जुलाई और तीसरा चरण 8 जुलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों की तैयारियां समय सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रमों (MP Panchayat Election 2022) का गांवों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।
ये भी पढ़ें – MP नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट, 31 मई तक पूरा होगा यह काम, जाने कब होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा है कि मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएँ, सुविधा केंद्रों की स्थापना, नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डोंडी (मुनादी) के माध्यम से भी दी जाए।
ये भी पढ़ें – Monkeypox : भारतीय कंपनी ने वायरस का पता लगाने बनाई RT-PCR किट
उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को यह भी बताया जाए कि इस बार पंचायत निर्वाचन मतपत्रों में मोहर लगाकर मतपेटी के माध्यम से किया जाएगा।