MP का रिकवरी रेट 76.5 %, चम्बल क्षेत्र में स्थिति बिगड़ी, CM बोले ‘कोरोना नियंत्रण के लिए कमर कसें अधिकारी’

भोपाल| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) के नियंत्रण में अन्य प्रदेशों से बेहतर स्थिति में है। प्रदेश का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 76.5 प्रतिशत है जो प्रथम स्थान (राजस्थान) के 77.1 से थोड़ा ही कम है। लेकिन चंबल क्षेत्र में बिगड़ती स्थिति सरकार के लिए चिंताजनक बनी हुई है| मंगलवार को दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने चंबल क्षेत्र में कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टरों सहित प्रभारी अधिकारियों से सजग रहकर समस्या बढ़ने के पूर्व ही नियंत्रण के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरे प्रदेश में एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहे ‘किल कोरोना अभियान’ का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुरैना जिले (Morena District) में कोरोना की समीक्षा करते हुए कहा कि एहतियातन लगाये गये कर्फ्यू को जारी रखा जाए। कमर कसकर रोग नियंत्रण का कार्य हो। मुरैना जिले के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव को उन्होंने स्थिति पर निरंतर निगाह रखने को कहा। सोमवार को मुरैना में 59 पॉजीटिव प्रकरण आने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिंता व्यक्त की और मुरैना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रभारी अधिकारी मलय श्रीवास्तव ने बताया कि एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले किल-कोरोना अभियान में मुरैना की घनी बस्तियों को भी कवर किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News