MP Transfer : चुनावी साल में मध्यप्रदेश में तबादले का दौर जारी है। लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहन सहायक सेनानी और एसडीओपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है। गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है।
बता दें कि सुनील कुमार पाटीदार को ईओडब्ल्यू में सहायक महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं राकेश खाखा रतलाम के एडिशनल एसपी बनाया गया है अमित कुमार बट्टी, संदीप नरवाल डीएसपी ईओडब्ल्यू बनाया गया। अभिलाष कुमार भलावी एसडीओपी रतलाम, मधुर वीणा गौर, अजय दुबे, पवन कुमार सिंघल को EOW में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू बनाया गया है।
वहीं राकेश कुमार पांडे को राजभवन सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर पदस्थ किया गया है। इन टीआई को डीएसपी पद का मेला प्रभार मिला है। निरीक्षक सेलजा गुप्ता को ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है। सुबोध लोखंडे छठवीं बटालियन जबलपुर कार्यवाहक सहायक सेनानी होंगे। सरोज कुमारी पुलिस महा निरीक्षक रेंज बालाघाट कार्यालय में कार्यवाहक डीएसपी बनाई गई। एनएस ठाकुर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन के ऑफिस में कार्यवाहक डीएसपी बनाकर पदस्थ किए गए हैं।