MP Transfer : एमपी पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर्स के तबादले किये, पदस्थापना आदेश जारी

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने आज एक तबादला सूची जारी की है इसमें 18 अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिनमें इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स शामिल हैं PHQ ने इन सभी को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया है।

Atul Saxena
Published on -

MP Transfer : लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले राज्य सरकार तबादलों की प्रक्रिया पूरी कर रही है, इसी क्रम में आज पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स की तबादला सूची जारी की है, इस सूची में 18 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिनकी पदस्थापना एक जिले से दूसरे जिले में की गई है।

 सूची में इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के नाम 

PHQ द्वारा जारी तबादला सूची में कार्यवाहक इंस्पेक्टर ब्रजभूषण हिरवे को बुरहानपुर से अलीराजपुर, कार्यवाहक इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह भावेदी को उमरिया से छिंदवाड़ा, कार्यवाहक इंस्पेक्टर मोहम्मद समीर को सिंगरौली से सतना, कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्धे को अनूपपुर से सिवनी, कार्यवाहक इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र त्रिवेदी को छतरपुर से पन्ना, कार्यवाहक इंस्पेक्टर अनुपमा शर्मा को दमोह से नरसिंहपुर, कार्यवाहक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह को दमोह से विदिशा, कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह परिहार शिवपुरी से मुरैना, कार्यवाहक इंस्पेक्टर रवि कुमार गुप्ता को शिवपुरी से टीकमगढ़ के नाम शामिल हैं।

इन अधिकारियों को भी किया इधर से उधर 

इसी तरह कार्यवाहक इंस्पेक्टर उमेश उपाध्याय को शिवपुरी से भिंड,  कार्यवाहक इंस्पेक्टर कमल सिंह गहलोत को रतलाम से देवास, कार्यवाहक इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चोंगाड़े को मंदसौर से बड़वानी, इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह  सिसोदिया को नीमच से आगर मालवा, इंस्पेक्टर  दिनेश कुमार प्रजापति को नीमच से आगर मालवा, इंस्पेक्टर मोहनी परस्ते को नीमच से कटनी, कार्यवाहक इंस्पेक्टर गीता जाटव को रतलाम से जबलपुर, इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह सिसोदिया को मंदसौर से इंदौर शहर और इंस्पेक्टर अनिमेष द्विवेदी को मैहर से रीवा भेजा गया है।

MP Transfer : एमपी पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर्स के तबादले किये, पदस्थापना आदेश जारी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News